बुलंदशहर : में नहर स्थित कार्शनीय आश्रम पर आजा होली महोत्सव बहुत ही भक्ति भाव से मनाया गया जिसमे मथुरा आश्रम से पधारे विश्व चैतन्य जी महाराज विशेष रूप से आशीर्वाद देने की लिए पधारे भक्तो को आशीर्वाद देते हुए महाराज जी ने कहा की गुरु सेवा ही सबसे बड़ाकोई धर्म नहीं हैं उन्होंने कहा की सेवा भी कई तरह की होती हैं कोई तन से सेवा करता हैं कोई मन से सेवा करता हैं कोई धन से सेवा करता हैं होली के बारे मे उन्होंने कहा की होली का मतलब जो पुरानी बात हैं वह सब हो ली अब कोई मन भेद नहीं रखना चाहिए इस भव्य उत्सव मे होली के भजन गाये गए जिसमे भक्तो झूमने को मजबूर हो गए साथ लड्डू व फूल की होली बढ़े ही भक्ति भाब से खेली गई इस भव्य उत्सव मे नगर के सेकड़ो भक्तो ने भाग लिया तथा भक्ति मे नाच कूदकर भक्ति का आनंद लिया इस भव्य आयोजन मे रामकिशोर शर्मा बलदेव बाधवा गोपाल गौतम रवि कुमार रामेश्वर महेशवरी उमेश शर्मा मधु वाधवा नीलम शर्मा अंजू महेशवरी बंटी कुलदीप सूरी कीमती लाल मनोज गर्ग सहित अनेक भाग लिया
कार्शनीय आश्रम पर आजा होली महोत्सव बहुत ही भक्ति भाव से मनाया गया
