मुरादाबाद से आए डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति को प्रदेश अध्यक्ष युवा पद का राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने सौंपा दायित्व

बुलंदशहर : में आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को जिला मुरादाबाद के बिलारी से चलकर आए डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति को राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष युवा के पद पर मनोनीत किया साथ में आए 2 दर्जन से अधिक युवाओं ने भी सदस्यता ली,इस अवसर पर युवाओं ने कहा इस समय देश में ईमानदार व मजबूत किसान संगठन की बात की जाएं तो वो भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) है जो सदैव ही किसानों और जन-मानस के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करती रहती है। हम भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह का धन्यवाद करते हैं जो 24 घंटे गरीब किसानों मजदूरों की आवाज उठाते हैं हम ऐसे किसान नेता को हृदय से धन्यवाद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, हम सब मिलकर मुरादाबाद रामपुर नहीं पूरा उत्तर प्रदेश में युवाओं को संगठन में जोड़कर आपके साथ तन मन धन से खड़े रहेंगे। हम बहुत सोच समझकर राष्ट्रीय कार्यालय बुलंदशहर इस संगठन में जुड़ने आए हैं, सोनू प्रजापति मोनू चौधरी, ओम शंकर, राहुल कुमार, सहित दर्जन ऑन ने मिलकर आदि ने सदस्यता ग्रहण की।

Spread the love