जहांगीराबाद : नगर पालिका परिषद में बोर्ड बैठक में अघिसासी अघिकारी मणि जी सैनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया सभासदों ने जमकर हंगामा सभासद मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज नगर पालिका परिषद में बोर्ड बैठक आहूत की गई जिसमें बजट को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया अपने वार्ड में विकास कार्य को लेकर सभासद मनमोहन अग्रवाल, कल्पना शर्मा, मुन्नी अंसारी, अपनी बातों को ईओ और पालिका अध्यक्ष के समक्ष रखना चाह रहे थे तभी नगर पालिका अघिसासी अधिकारी मणि जी सैनी ने तीनों सभासदों की बातों को पूरी सुने ही अपना तानाशाही, रवईया दिखाते हुए मीटिंग हॉल को छोड़कर चले गए उनके साथ तभी नगर पालिका अध्यक्ष किशनपाल सिंह भी चले गए तभी मीटिंग हॉल में सभासदों द्वारा ईओ और चैयरमेन को मीटिंग हॉल में दोबारा बुलाने की मांग की गई उनके मना करने पर सभासदों द्वारा अपनी मांग रखने के लिए ईओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए बैठक में उपस्थित 25 सभासदों में से 23 सभासद मनोज शास्त्री, सुल्तान अंसारी ,घननू राजोरा,नीतू सिंह, संजय कौरी, रिजवान खान,शशि पाठक,अनीस मलिक, राजकुमार, धर्मपाल सिंह मोहित, सुनीता, ओमप्रकाश लोघी, रोबिन,निशा सैनी, अंजलि,चमन देवी, मीनाक्षी देवी, पुष्पा देवी,मौजूद रहे
नगर पालिका परिषद जहांगीराबाद की बोर्ड मीटिंग में बजट हुआ पास लेकिन सभासदों की बात ना सुने जाने पर ईओ के खिलाफ हुई जोरदार मुर्दाबाद की नारेबाजी
