बुलंदशहर : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपी कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के साथ मुलाकात की। इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने राहुल गांधी से मुलाकात की और जिले के संगठन पर चर्चा की । राहुल गांधी ने 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए । दिल्ली के इंदिरा भवन में आयोजित सभी जिलाध्यक्षों एवं शहर अध्यक्षों की इस बैठक में वर्ष 1970 की तर्ज पर संगठन को सक्रिय करने और सियासी रणनीति बनाने पर जोर दिया गया । उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान में रखना होगा कि बीजपी के दुष्प्रचार और उसके द्वारा चुनाव को प्रभावति करने के लिए अपनाए जा रहे हथकंड़ों से निपटने के लिए मजबूत संगठन चाहिए । कांग्रेस के जिलाध्यक्षों से मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने उन्हें चुनाव जीतने और संगठन पर पकड़ बनाए रखने के टिप्स दिए । कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बताया कि आने वाले चुनावों में बाहरी के बजाय कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा । राहुल गांधी जी ने कहा है कि पार्टी में भीड़तंत्र के बजाय जनता के मुद्दे को लेकर जुझारूपन दिखाने वाले कार्यकर्ताओं की जरुरत है, ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कमेटी, नगर और ब्लॉक कमेटियों में सक्रिय और समर्पित लोगों को जगह दी जाएगी। जियाउर्रहमान ने कहा कि राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी का संदेश घर घर पहुंचाएंगे और बूथ स्तर तक कांग्रेस को खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि दलित, अल्पसंख्यक, शोषित और आम आदमी पर अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
राहुल गांधी से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान
