शिकारपुर : कोतवाली परिसर में आगामी नवरात्रि पर्व व दशहरा को लेकर पुलिस थाना परिसर में एसडीएम, सीओ मघुपम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, की मौजूदगी में शान्ति समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में नवरात्रि पर्व के दौरान गली मोहल्लों में होने वाले माता पांडालों में रंगारंग गरबे व अन्य सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, ने डीजे की अनुमति लेकर ही डीजे चलाने की बात कही वही कहा की आयोजन में रात्रि दस बजे के बाद कोई भी ध्वनि विस्तारक यंत्र नही चलाए वही नगर के प्राचीन मन्दिरों पर आयोजनों को लेकर कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, ने मन्दिरों के पुजारियों से जानकारी लेकर प्रयाप्त पुलिस व्यवस्था के साथ सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही शिकारपुर एसडीएम, सीओ, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, कस्बा इंचार्ज, नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, ने सभी से शान्ति पूर्वक त्यौहार मानने को कहा साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, करने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को कहा इस दौरान शिकारपुर एसडीएम, सीओ मघुपम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, विधुत विभाग से एसडीओ राम आशीष यादव, नगर जेई शत्रुघ्न कुमार, सहित अधिकारी मौजूद रहे ।
कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर आयोजित हुई शान्ति समिति की बैठक
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…