बुलंदशहर : में आज हमारी बेटी हमारा अभिमान कार्यक्रम निकुंज हाल बुलंदशहर में शसक्त नारी जिन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में 75 जिला पंचायतों में अकेली महिला देश में 24 में से एक राष्ट्रीय सम्मान पाने वाली देश में जनपद बुलंदशहर का नाम रोशन करने वाली अपने काम के दम पर अपनों के आशीर्वाद से जिला पंचायत की अध्यक्ष बहन डॉ अंतुल तेवतिया जी के सम्मान समारोह में शामिल होकर डॉ अंतुल तेवतिया जी का व्यापारी समाज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से पटका पहनाकर स्वागत योग गुरु नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर ने और व्यापारी नेता भाई साहब दिनेश धन्नू जी ने किया डॉ अंतुल तेवतिया जी ने भी पूरे व्यापारी समाज के हितों का हमेशा ध्यान रखने का वादा किया डॉ अंतुल तेवतिया जी का सभी सम्मानित लोगों द्वारा भारी स्वागत किया गया स्वागत समारोह में भारी जनसैलाब देखने को मिला इस अवसर पर भाजपा के यशस्वी जिला अध्यक्ष विकास चौहान जी बुलंदशहर लोकसभा सीट से लोकप्रिय सांसद डॉ भोला सिंह जी जिला महामंत्री अजय त्यागी जी संजय गुर्जर जी भाई साहब जयप्रकाश शर्मा जी रालोद के जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान जी भाई साहब सुनील सिंह जी अतुल सिंह जी मनोज प्रधान जी धर्मपाल प्रमुख जी आजाद चौधरी जी सुनील शर्मा उर्फ टीटू जी भाजपा नेता हितेश गर्ग जी मंडल अध्यक्ष भीष्म शिसोदिया जी बिल्लू पंडित जी आदि आदि गणमान्य लोगों की उपस्तिथि रही स्वागत समारोह बहुत ही भव्य रहा[11/3, 6:05 pm] +919412465755: हैडिंग व्यापार प्रकोष्ठ बुलंदशहर की तरफ से डॉ अंतुल तेवतिया जी का किया गया स्वागत
व्यापार प्रकोष्ठ बुलंदशहर की तरफ से डॉ अंतुल तेवतिया का किया गया स्वागत
