बुलंदशहर : में आज दिनांक 11 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत कमालपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र में ग्राम प्रधान शानू चौधरी के नेतृत्व में VIIT मल्टी स्पेसियल्टी हॉस्पिटल दुआरा केम्प का आयोजन किया गया जिसमें कई तरह की जांचे और सभी दवाईयां फ्री दी गयी कैम्प में गाँव के 100 से अधिक मरीज़ों ने कैम्प का लाभ लिया और सभी ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान सहित सभी लोगों का धन्यवाद और आभार जताया
VIIt मल्टी स्पेशलिटी ने लगाया कैंप
