बुलंदशहर : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने आज लक्ष्मी हॉस्पिटल के सहयोग से देवीपुरा प्रथम स्थित चमेली देवी कन्या विद्यालय में एक नि: शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया । कैम्प में 300 से अधिक महिला व पुरुषों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया ।
कैंप का उदघाटन एसीएमओ डॉ सुनील कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । लक्ष्मी हॉस्पिटल से आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ फैशल, हड्डी रोग डॉ पंकज चोपड़ा, स्त्री रोग डॉ रीना शर्मा और फिजीशियन डॉ ताहिर ने कैम्प में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।
त्र रोग टेक्नीशियन यश गुप्ता ने आंखों की जांच की । कैम्प में ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की भी निःशुल्क जांच की गई । संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू गुप्ता व महामंत्री श्रीमती रेखा बंसल ने सभी चिकित्सक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर लक्ष्मी हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर यतेन्द्र शर्मा, मार्केटिंग मैनेजर चंद्र प्रकाश शर्मा और कुलभूषण शर्मा, पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार गर्ग, बीजेपी नेता हितेश गर्ग, विधालय के मैनेजर सुशील कंसल, व्यापारी नेता सर्वेश गुप्ता सहित संगठन की महिला सदस्य रीता गुप्ता, निशा अग्रवाल, सुनीता, पारुल बंसल, सपना बंसल, रेखा गुप्ता, प्रेरणा अग्रवाल, प्रीति गर्ग आदि मौजूद रहे ।
