बुलंदशहर : में आज विधानसभा बुलंदशहर, ग्राम किसोली में स्याना गन्ना सोसायटी के अध्यक्ष जीतू प्रधान के भाई मेजर गजेन्द्र सिंह के सेवानिवृत्ति समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अतुल तेवतिया हुआ।देश की सेवा में समर्पित उनके 33 वर्षों की गौरवशाली यात्रा प्रेरणा देने वाली है।आपका आगे का जीवन खुशियों, स्वास्थ्य और शांति से भरा हो — यही कामना है।
मेजर गजेन्द्र सिंह के सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह
