ककोड़ : कांग्रेस कार्यालय पर स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि दी गई और उनके विचारों पर और भारत के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला गया!
संचार क्रांति और कंप्यूटर जगत के जनक कहे जाने वाले स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी भारत के सातवें सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे और देश हित में उनका योगदान आज भी अतुलनीय है , आज उनकी पुण्यतिथि को पूरे देश ने बलिदान दिवस के तौर पर मनाया और यह संकल्प लिया कि उनके विचारों को और उनके देश हित में कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा और जन-जन तक पहुंचाया जाएगा! इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष इसराइल गहलोत, नगर अध्यक्ष असलम सोलंकी, दिनेश सैनी, शाहरुख चौहान (सभासद) फरमान सोलंकी, नफीस सर, आदि कांग्रेसी मौजूद रहे