बुलंदशहर : में सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने शनिवार को एस डी एम कालोनी स्थित अपने आवास पर जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं। समस्या से जुड़ी शिकायत पर तेजी से कार्रवाई की जाए। जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को विधायक ने आश्वस्त करते हुए कहा जनसेवा हमारे लिए सिर्फ एक ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि एक पुनीत संकल्प है। आपकी हर आवाज़ हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हर समस्या का समाधान ही हमारा लक्ष्य है।
जनता दरबार लगाकर विधायक ने सुनी समास्या लक्ष्मी राज सिंह
