बुलंदशहर ककोड़ : दुकान के बाहर खड़े साथी को मोबाइल दिखाने के बहाने बाइक सवार दो युवक दुकानदार का मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वैलाना गांव निवासी अमर भाटी की चांगौली मोड़ स्थित बालाजी मोबाइल पॉइंट के नाम से दुकान है। गुरुवार दोपहर एक युवक दुकान पर आया । जबकि उसका दूसरा साथी बाइक स्टार्ट किए हुए बाहर खड़ा रहा। सीसीटीवी फुटेज में दुकान के अंदर वाला युवक दुकान के बाहर खड़े युवक से लगातार बातें करता नजर आ रहा है।
युवक ने विभिन्न कंपनियों के मोबाइल दिखाने की बात करते हुए बीस हजार कीमत का मोबाइल पसंद कर बाहर खड़े साथी को दिखाने की बात कही। युवक मोबाइल लेकर स्टार्ट बाइक पर सवार होकर ककोड़ की तरफ फरार हो गए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
