औरंगाबाद : बुलंदशहर एस डी एम सदर दिनेश कुमार ने नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने के संदर्भ में उनका यह पहला दौरा था ।उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार के स्थानांतरण के पश्चात एस डी एम सदर बनाये गये दिनेश कुमार शनिवार को औरंगाबाद कस्बे में प्राचीन नागेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होने मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री से वार्ता करते हुए तमाम व्यवस्था देखी। कांवड़ तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए मौके पर मौजूद नगर पंचायत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नागेश्वर मंदिर के महंत कुलदीप शास्त्री ने एस डी एम सदर को बताया कि मंदिर परिसर के बाहर भीषण जलभराव होने से मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं को भारी असुविधा होती है। एस डी एम ने लिपिक किशोरी लाल को समस्या समाधान कराये जाने के लिए कठोर निर्देश दिए। नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत लेखपाल उमेश वर्मा, नायब तहसीलदार राजीव कुमार अब्दुल्ला कुरैशी नगर पंचायत लिपिक किशोरी लाल, नेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
एस डी एम सदर ने लिया नागेश्वर मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा दिये आवश्यक दिशा निर्देश
