अपना शहर

अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयेजित की गयी।

बुलंदशहर : आज दिनांक 22.05.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर श्री सुरेन्द्रनाथ तिवारी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में आगामी त्यौहारों एवं व्यापारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों, सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन व व्यापार मंडल एवं औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया,

साथ ही उनसे सुझाव मांगे गए एवं उन्हें कुछ सलाह भी दी गई है तथा व्यापारियों को गार्ड रखने, अपने-अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर/बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कैमरों को 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे अपराध नियत्रंण में मदद मिल सकें तथा व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचने हेतु भी जागरूक/सचेत किया गया। इसके अतिरिक्त व्यापारियों से कहा गया कि वह शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान में भी सहयोग दें। उक्त मीटिंग में जनपद के विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *