बुलंदशहर । पहासू के राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष सगीर अहमद कांग्रेस में शामिल हो गए। पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान के आव्हान पर जिलाध्यक्ष राकेश भाटी ने पटका पहनाकर सगीर अहमद को कांग्रेस में शामिल कराया । पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, टुककीमल खटीक ने माला पहनाकर स्वागत किया।
सगीर अहमद ने कहा कि भाजपा से सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व से ही भाजपा को हराया जा सकता है । उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है।
