शिकारपुर : नगर के वार्ड नम्बर पांच रावत इन्टर कॉलेज के पास सरस्वती विहार में रहने वाले केपी चौधरी, अपने साथियों के साथ एक गौ माता को पानी के गड्ढे से बाहर निकाल कर गौ माता की जान बचाने की कोशिश करी और उसको फर्स्ट एड दिलवाया व मानवता का धर्म निभाया केपी चौधरी, ने बताया कि में बाजार किसी काम से जा रहा था मैंने देखा कि पानी में गौ माता फंस गई है मैंने अपने मोहल्ले में से कुछ लोगों को बुला कर गौ माता को पानी में से सुरक्षित बाहर निकाल दिया है।
