क्षेत्र के गांव खनोदा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के होली मिलन समारोह में फूलों की होली खेली

कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव व सतीश राघव मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डॉ चंद्र मोहन सिंह ठाकुर सुनील सिंह व राकेश भाटी ने रंगों के त्योहार होली के साथ-साथ समाज की युवा पीढ़ी को महापुरुषों के गौरवशाली त्याग तपस्या बलिदान के इतिहास से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में जुड़ने का किया आह्वान

बुलंदशहर : में रविवार को आहार क्षेत्र के गांव खनोदा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा क्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथियों द्वारा राम दरबार के सम्मुख डॉक्टर चंद्र मोहन सिंह मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव, ठाकुर सुनील सिंह, ठाकुर राकेश भाटी व कार्यक्रम संयोजक सतीश राघव अध्यक्षता चीनी मिल चेयरमन हरीराज सिंह चौहान,कार्यक्रम संचालक ज्ञानेंद्र सिंह राघव नें किया व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में अनूपशहर,डिबाई, जहांगीराबाद,व क्षेत्र के गांव गांव से चलकर पहुंचे क्षत्रिय बंधुओ ने एक दूसरे के ऊपर व मुख्य अतिथियों ने सभी के ऊपर फूल वर्षा कर होली खेली तथा होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डॉ चंद्र मोहन सिंह,ठाकुर सुनील सिंह, ठाकुर राकेश भाटी, एलडीएवी के मुख्य प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव,अभिजीत सिंह चौहान, आदि ने समाज के गौरवशाली इतिहास तथा रंगों की पर्व होली पर प्रकाश डालते हुए क्षत्रियों को 36 बिरादरियों के रंगों में जातियों से बने समाज को नेतृत्व कर सभी की सुरक्षा भरण पोषण कर सभी को साथ लेकर चलने की बात कहते हुए महापुरुषों द्वारा मुगल सल्तनत के साथ-साथ पूर्ण शासको के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश की आजादी में उससे पूर्व राष्ट्र सेवा में जोड़ने का को आजाद करने की बात कहते हुए युवा पीढ़ी से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर संस्कारवान बनाने व राष्ट्र सेवा में जुड़ने का आह्वान करते हुए आज मुख्य क्षत्रियों की हाथ में देश की बागडोर लोकतंत्र में वोट की ताकत से एकजुट रहकर देश को पुन्य सोने की चिड़िया बनाने का आह्वान किया कार्यक्रम में अरवेश सिंह राघव,श्याम प्रधान अनिवास, सत्येंद्र सिंह चौहान, ब्रजवीर सिंह ग्राम प्रधान किशनपुर, सतीश राघव, शिक्षक नेता राजकुमार राघव,अभिजीत सिंह चौहान,मिलकेश सिंह चौहान, प्रदीप राघव, भूपेंद्र सिंह राघव, प्रताप सिंह, दिनेश सिंह कुशवाह, सुरेंद्र राघव, संजय तोमर एचोरा, कौशल राघव,कमल ठेकेदार, भूपेंद्र सिंह राघव, जगपाल सिंह राघव, यतेंद्र सिंह पवार प्रताप सिंह कुशवाह, कंचन सिंह चौहान, बबली सिंह, बबल सिंह,सहित सैकड़ो क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *