बुलंदशहर : में गाँव कमालपुर ब्लॉक बुलन्दशहर में अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन हुआ जिसका फाइनल अकबरपुर और कमालपुर के बीच खेला गया।कमालपुर के कप्तान उमर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाये जवाब में अकबरपुर की टीम ने 7.4 ओवर में 94 रन बना कर मैच जीत लिया ।टूर्नामेन्ट में बतौर मुख्य अथिति लकी बिलाल ने 4100 रुपये नकद और ट्रॉफी दी जबकि मुख्य अथिति प्रधान शानू चौधरी ने 2500 रुपये नकद व ट्रॉफी देकर टीम की हौसला अफजाई की और हाजी तैय्यब ने कमेटी को 2000 रुपये देकर कमेटी का हौसला बढ़ाया।टूर्नामेन्ट में ऑल राउंडर उमर को विशिष्ट अथिति डेली पाई के ऑनर अब्दुल रहमान ने नकद बेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वही टूर्नामेन्ट में बेस्ट बॉलर रहे इब्राहिम को फैज़ान मवाल ने ट्रॉफी व नकद परुस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रधान शानू चौधरी, हाजी तैयब, लकी बिलाल, मोनीश खान, फैज़ान खान, अब्दुल रहमान, अहराज़ खान, असलान आदि लोग मौजूद रहे।
14 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन हुआ जिसका फाइनल अकबरपुर कमालपुर के बीच खेला गया।
