अपना शहर

भगवान श्री राम की बारात धूमधाम से निकाली गई

बुलंदशहर : आज बारात की घुड़चड़ी रेलवे रोड के शिव मंदिर से शुरू हुई और शीतलगंज लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंच संपन्न हुई इसमें श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण शत्रुघ्न भारत के साथ घोड़े पर संवार थे इनमें अन्य देवी देवताओं की झांकियां भी शामिल रहीं जगह-जगह बारात को फूल बरसाकर स्वागत किया गया, जहां पर श्रद्धालु पलके बिछाए हुए श्री राम के स्वागत का इंतजार कर रहे थे जैसे ही लोगों ने श्री राम की झलक पाई चारों तरफ जय श्री राम के जयकारे गुजने लगे,बैंड बाजा की धुन के साथ श्री रामचंद्र जी स्टेज पर पहुंचे , लगातार स्टेज पर सुंदर-सुंदर भजन गाए जा रहे थे, भजन को सुनकर मंच के पास मौजूद तमाम पुरुष और महिलाएं भी अपने आप को नाचने से रोक नहीं पाए उनके बाद सीता ने श्री राम के गले में माला पहनाई और शादी के रस में पूरी की गई, इस मौके पर राम बारात में अध्यक्ष नीरज जिंदल महामंत्री अमित मित्तल कोषाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता मीडिया प्रभारी मोहित गर्ग,प्रभारी दिनेश अग्रवाल नकुल जिंदल,केशव जिंदल, सरदार त्रिलोचन सिंह, वैभव गुप्ता, असीम विनोद, नवनीत जिंदल आदि

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *