औरंगाबाद : बुलंदशहर संस्कृति सप्ताह के षष्टम दिवस पर समाज सेवी सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद गौरव के तत्वावधान में शुक्रवार को लकी पैथालॉजी लैब पर निर्धन और असहाय पात्र लोगों को कंबल और अन्य राहत सामग्री वितरित की। भारत विकास परिषद गौरव के सचिव विजय गर्ग ने बताया कि संगठन के सदस्य एक जुट होकर असहाय लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास करते रहे हैं। आगे भी इसी परंपरा को जारी रखा जायेगा। संगीता गर्ग के सौजन्य से कंबल, ललिता मित्तल के सौजन्य से गुड़ और चावल सीमा गर्ग के सौजन्य से टिफिन और चीनी ऋतु अग्रवाल के सौजन्य से ऊनी मोजे चीनी, अनुराधा अग्रवाल के सौजन्य से गर्म टोपी, रश्मि अग्रवाल के सौजन्य से लेडीज़ सूट के कपड़े असहाय निर्धन पात्र परिवारों को प्रदान किए गये।अजय गर्ग, विजय गर्ग दिनेश गोयल राकेश मित्तल सजल अग्रवाल राजेन्द्र अग्रवाल शिवशंकर अग्रवाल के डी गुप्ता अनिल कुमार जतिन गोयल, सीमा गर्ग संगीता गर्ग ललिता मित्तल ऋतु अग्रवाल रश्मि अग्रवाल अनुराधा अग्रवाल प्रेरणा रानी आदि मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद गौरव ने किया कंबल वितरण निर्धन और असहाय लोगों को प्रदान की राहत सामग्री
