बुलंदशहर : में आज दिनांक 18/12/2025 को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत ॰ विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन विधानसभा क्षेत्र सिकंद्राबाद के आर के एजुकेशनल स्कूल, सिकंद्राबाद के खेल मैदान में हुआ जिसका उद्घाटन विधायक लक्ष्मीराज सिंह के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया गया। दूसरे दिन के खेलों में फुटबॉल तथा बैडमिंटन विधाओं का आयोजन किया गया। ॰ विधायक द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें की गई। प्रतियोगिता का सफल आयोजन जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंकित भाटी तथा सुनील कुमार की देखरेख में बेसिक शिक्षा विभाग के खेल शिक्षकों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम हेतु स्कूल प्रशासन की तरफ से भी सराहनीय योगदान दिया गया। फुटबॉल में बालक वर्ग में महाराजा सूरजमल होली अकैडमी, बिलसूरी तथा बालिका वर्ग में बसंती देवी ग्लोबल स्कूल, देवली की टीम विजेता रही। बैडमिंटन में बालक वर्ग में सब-जूनियर में शौर्य तेवतिया, जूनियर में दीपांशु तथा सीनियर में केशव विजेता रहे।वहीं बालिका वर्ग में सब-जूनियर में आराध्या तथा सीनियर में अंशु ने जीत दर्ज की। युगल बैडमिंटन बालक वर्ग में दीपांशु-आदित्य तथा बालिका वर्ग में अंशु-साक्षी की टीम विजेता रही।
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत ॰ विधायक ने खेल स्पर्धा किया उद्घाटन
