बुलंदशहर : में आज आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू की हो रही हत्याओं और लूटमार पर मोदी सरकार की चुप्पी पर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सरकार सख्त कदम उठाने की मांग की।प्रदर्शनकरियों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध लगातार हो रहे हमले, मंदिरों को निशाना बनाए जाने, महिलाओं और बच्चों के साथ की जा रही बर्बरता तथा भय के माहौल में जबरन पलायन की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक और मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। मौजूदा परिस्थितियों में भारत सरकार की चुप्पी न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि इससे अत्याचारियों का मनोबल भी बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि यदि आज भारत सरकार ने निर्णायक कदम नहीं उठाए, तो आने वाले समय में यह न केवल क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बनेगा, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय साख और नैतिक नेतृत्व पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाएगा। भारत का संविधान हमें यह सिखाता है कि अन्याय के विरुद्ध मौन रहना भी अन्याय का ही एक रूप है ।धीरज पाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बांग्लादेश को दी जा रही बिजली की आपूर्ति पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि भारत के संसाधनों का उपयोग ऐसे देश के लिए नहीं हो सकता जहाँ हिन्दू अल्पसंख्यकों का खुलेआम उत्पीड़न हो रहा हो।महिला नेत्री दर्शन शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में जिस प्रकार विशेष अतिथि की तरह संरक्षण दिया जा रहा है, उसके चलते बांग्लादेश में भारतीयों और विशेषकर हिंदुओं के विरुद्ध नफरत और हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। इस विषय पर प्रधानमंत्री को तत्काल कड़ा और स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए, जिससे यह संदेश जाए कि भारत किसी भी रूप में हिंदू विरोधी हिंसा का समर्थन या संरक्षण नहीं करता है ।इस प्रदर्शन में संजय मित्तल,धीरज पाल सिंह,दर्शन शर्मा,अर्जुन राघव,मनोज वैद,डिप्टी सरन,कौशल शर्मा,मुकुल लोधी,ओमवीर शर्मा,प्रमोद कुमार,दिनेश राघव,दीपांशु,कुलदीप,सतीश आदि ने विचार व्यक्त किए ।
हिंदू की हो रही हत्याओं और लूटमार पर मोदी सरकार की चुप्पी पर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया
