औरंगाबाद : बुलंदशहर नगर पंचायत की अस्थाई कान्हा गौशाला का आक्समिक निरीक्षण करने पहुंचे राजस्व अधिकारियों को गौशाला में तमाम अव्यवस्थाओं से रूबरू होना पड़ा। गौ वंश के लिए दाना, गुड़ नदारत मिला जबकि हरा चारा मामूली मात्रा में पाया गया। और तो और गौशाला में रखरखाव और सुरक्षा पर नजर रखने की गरज से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। उनकी एल ई डी तक नदारत मिली। तमाम अव्यवस्थाओं से नाराज़ नायब तहसीलदार ने नगर पंचायत कर्मियों को अविलंब व्यवस्था सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए।नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत राजस्व अधिकारियों की टीम को साथ लेकर शनिवार को नगर पंचायत द्वारा बालका -शमशाबाद रोड़ स्थित कान्हा गौशाला का आक्समिक निरीक्षण करने पहुंचे। गौशाला में 186 गौवंश मौजूद मिले। नगर पंचायत के कर्मचारी नेमपाल सिंह विजय सिंह और ओमदत्त गौ शाला में मौजूद मिले। गौ शाला में दाना गुड़ और हरा चारा मौजूद नहीं पाये गये। मामूली हरा चारा मौके पर मिला।नायब तहसीलदार ने पूछा कि गौ शाला के गौवंश के लिए नगर पंचायत की आवंटित भूमि पर हरे चारे की फसल कितने रकबे पर बोई गई है। पाया गया कि हरा चारा ठेकेदार से खरीदा जाता है। नगर पंचायत द्वारा हरे चारे के लिए आवंटित भूमि पर हरा चारा बोया ही नहीं गया है जबकि पूर्व में हुए तमाम निरीक्षणों में आला अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं को नगर पंचायत की भूमि पर हरा चारा बोए जाने हेतु बार-बार निर्देशित किया जाता रहा है। ऐसा क्यों किया जा रहा है इसका जबाब कोई भी कर्मचारी नहीं दे सका।गौशाला में सीसीटीवी कैमरे खराब हालत में मिले।एल ई डी किसी दुकानदार के यहां ठीक कराने बताई गई।नायब तहसीलदार ने नगर पंचायत को तमाम व्यवस्था सुचारू ढंग से करने हेतु कड़े निर्देश दिए हैं। इनपर कब और कितना अमल किया जायेगा यह वक्त ही बताएगा।निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक सुंदर सिंह भाटी, लेखपाल नरेश कुमार सुशील कुमार धीर सिंह आदि मौजूद रहे।
राजस्व निरीक्षण में गौशाला में मिला नदारत मिला दाना, गुड़,हरा चारा सीसीटीवी कैमरे पाए गए खराबनायब तहसीलदार ने दिये व्यवस्था में अविलंब सुधार के कड़े निर्देश
