ग्रामीणों ने मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के साथ घटिया सीमेंट के प्रयोग पर जांच अधिकारी दीपक कुमार के समक्ष प्रदर्शन कर आर ई एस के अधिकारियों पर लगाया ठेकेदार के साथ मिली भगत का आरोप

बुलंदशहर : में गुरुवार को 4 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अधिशासी अभियंता आर ई इस के जांच के बाद भी ठेकेदार व जेई द्वारा घटिया सीमेंट का इस्तेमाल करने पर भड़के ग्रामीणों ने मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के साथ शिकायत की जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने जांच करने पर घटिया सीमेंट चेतक को वापस करने के निर्देश दिए ।क्षेत्र के गांव रोरा में 4 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पिछले दो दिन पूर्व जेई से घटिया सीमेंट की शिकायत के बाद भी घटिया सीमेंट से कार्य होने पर तथा पूर्व मे अधिशासी अभियंता आर ई एस विनीत चौधरी के समक्ष ग्रामीणों के पीला ईट तथा घटिया सामग्री को लेकर प्रदर्शन करने व जांच में कार्रवाई के आश्वासन पर शुरू हुए निर्माण कार्य के बाद सोमवार को चेतक सीमेंट का इस्तेमाल किए जाने पर मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव व ग्राम प्रधान राय सिंह ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर ठेकेदार व जेई आलम गीर को शिकायत कर घटिया सीमेंट चेतक का इस्तेमाल न करने व बदलवाने की मांग की थी जय आलम गीर द्वारा तत्काल सीमेंट बदलवाकर कंपनी की सीमेंट 43 ग्रेड लगवाने का आश्वासन दिया था लेकिन गुरुवार तक सीमेंट के ना बदले जाने पर ग्रामीणों ने पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए बेसिक शिक्षा के खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार के पहुंचते ही घटिया सीमेंट सामग्री आदि की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जिस पर दीपक कुमार द्वारा नाराजगी प्रकट कर जेई को फोन कर तत्काल घटिया सीमेंट चेतक के बाद आई गाड़ी को वापस करने तथा सीमेंट से अधिक भरे जा रहे तसलों की संख्या कम करने के निर्देश व भविष्य में लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी जिस पर ग्रामीण शांत हुए व मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने पूर्व में अधिशासी अभियंता आर ई एस विनीत चौधरी के समक्ष पिला इटो व घटिया सामग्री से कार्य करने के बाद कोई कार्रवाई ना करने पर अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए भविष्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने पर जिलाधिकारी बुलंदशहर से प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच करने की मांग की

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *