जहांगीराबाद : आज दिनांक 13,2,2025 को पीडीए जन पंचायत विनोद यादव वरिष्ठ सभा नेता के गैराज पर पीडीए जन पंचायत मे भारी संख्या मे लोगों ने हिस्सा लिया, पीडीए जन पंचायत की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हसीन सैफी ने की व संचालन हाजी खालिद सिद्दीकी जिला महासचिव अल्पसंख्यकसभा ने किया पीडीए जन पंचायत में सैयद हिमायत अली पूर्व जिला अध्यक्षने कहा कि भाजपा दूवारा चुनाव आयोग को पूरी तरह कठपुतली बना दिया गया है तथा प्रत्येक चुनाव में भाजपा दूवारा धाधंली के बल पर जनता के निण॔य को बदला जा रहा है। मुकेश शर्मा पूर्व विधायक ने कहा सपा राष्टीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का बयान चुनाव आयोग मर गया है का पूण॔ समथ॔न करते हुए संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा सरकार के दबाव को खत्म करने के लिए आनंदोलन पर जोर दिया गया । चौधरी होशियार सिंह पूर्व विधायक ने कहा कि राष्टीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार पीडीए जन पंचायत सभी वाडो॔ मे की जा रही है सभी धम॔ जाति के लोग इखठ्ठा हो कर पीडीए जन पंचायत का हिस्सा बन रहे है। शेख रईस अहमद पर्यवेक्षक अनूपशहर विधानसभा ने कहा भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुऐ कहा कि जनता महंगाई बेरोजगारी से जनता परेशान है और किसानों की समस्याओं से जुझ रही है लेकिन सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने बजाय सिफ॔ चुनावीं राजनीति कर रही है और जहांगीराबाद को 4 सेक्टर में बांटा गया है हर सेक्टर में एक-एक मीटिंग होगी रघुराज प्रताप सिंह जाटव ने कहा पीडीए सामाजिक परिवर्तन की ज्योति है।
अन्य वक्ता मास्टर रविंदर यादव, रामकिशोर लोधी विधानसभा अध्यक्ष, सुल्तान अंसारी सभासद,जोगिंदर पोसवाल, अनिल कुमार लोधी, सुभाष लोधी, नरेंद्र कुमार वेद जी, आदित्य जाटव, मुकेश कुमार जाटव, ठाकुर नरेश कुमार, संबोधित किया।
जन पंचायत में मौजूद
विनोद यादव, वसीम सैफी मीडिया प्रभारी, साबरी बेगम, आरिफ मुनिरी,साकिर मेवाती, आबिद मलिक, शाकिर सिद्दीकी, हैप्पी जाटव, हिब्बू खान अध्यक्ष, गजेंद्र सिंह जाटव, हनीफ बाबा, हाजी यामीन सिद्दीकी,शहवाज ख़ान,सोहनपाल खटीक, छोटे खान, शोएब सैफी,डा हबीब,नबाव मलिक वीर सिंह जाटव, वसीम मलिक, दिलशाद सैफी, शाहिद अल्वी, नीरज सक्सेना, नन्हे सैफी, फ़ज़ल खा,
फैसल मनीरी,शरीफ आदि लोग मौजूदरहे।
पीडीए जन पंचायत आयोजन किया
