पहासू : ब्लाक सभागार में श्रमिक कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक श्रमायुक्त बुलंदशहर डॉ. पल्लवी अग्रवाल ने बताया कि पहासू ब्लाक क्षेत्र में शुक्रवार को कुल 803 श्रमिक कार्ड बनाए जाने हैं। इसके लिए ब्लाक स्तर पर शिविर लगाकर पंजीकरण कराया जा रहा है।पहासू बीडीओ नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्य के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं, जो जन सेवा केंद्रों और पंचायत सहायकों के सहयोग से प्रत्येक गांव में जाकर श्रमिकों के कार्ड बनाएंगी। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत लघु उद्योग संचालक, दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल मिल मालिक सहित विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों का पंजीकरण किया जा रहा है। श्रमिक पंजीकरण में कुआं खोदने, रोलर चलाने, बढ़ई, राजमिस्त्री, लोहार, पुताई आदि कार्यों से जुड़े श्रमिकों को शामिल किया गया है।शिविर के दौरान खंड विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत सत्यपाल सिंह सहित नितिन कुमार सागर, अभिमन्यु पांडेय, विकास शर्मा, जगनेश चौधरी, पम्मी सिंह, अभिलाष कुमार, विपुल शर्मा, दीपक सिंह, विनोद कुमार, रविकरन, नीरज शर्मा, रेशमपाल सिंह, धीरज शर्मा, अरविंद कुमार, अखिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पहासू ब्लाक में बनेंगे 803 श्रमिक कार्ड, गांव-गांव लगेंगे शिविर
