शिकारपुर : प्रेम और श्रृंगार का पर्व करवाचौथ बड़े उल्लास से मनाया गया महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषाओं में सोलह श्रृंगार कर एक दूसरे के साथ मिलकर करवा चौथ की कहानी सुनी तथा अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की भारतीय संस्कृति में इस त्यौहार का विशेष महत्व होता है तथा इससे प्रेम और सद्भाव में वृद्धि भी होती है सुहागिनों को इस त्यौहार का वर्ष भर इंतजार रहता है बाजारों में विशेष श्रृंगार के समान की खरीदारी हेतु महिलाओं की भीड़ लगी रहती है। बुलंदशहर के मोहन नगर में भी पारंपरिक रूप से सभी महिलाएं एक साथ मिलकर करवा चौथ के महत्व की कहानी सुनी तथा बड़े ही हर्षोल्लास से इस त्यौहार को मनाया इस दौरान प्रियंका रोहिला, ममता, बबीता देवी, रजनी, संतोष, कुसुम,निक्की, ज्योति, नीतू सोलंकी, तथा गुड़िया समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही ।
