डा० मंजूर आलम का देहांत एक युग का अंत डॉ नासिर

बुलंदशहर : आल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मंज़ूर आलम के देहांत पर एक शोकसभा का आयोजन (सनबीम पब्लिक स्कूल धमेड़ा अड्डा) जिलाध्यक्ष डा० नासिर हुसैन की अध्यक्षता व मास्टर शकील अहमद नदवी के संचालन में किया गया । जनरल सेक्रेट्री मौ० हारून किरमानी ने डा० मंजूर अहमद के जीवन की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि डॉ मंज़ूर ने मिल्ली काउंसिल के प्लेटफार्म से पूरे देश के सामाजिक व मिल्ली कार्यकर्ताओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर इकट्ठा किया व मिल्ली काउंसिल को मज़बूती दी साथ ही विभिन्न सामाजिक प्लेटफार्म पर मज़बूती से काम करते हुए क़ौम को शिक्षा व सामाजिक ताने बाने से सच्ची राह दिखाई ।शोकसभा मे यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी माह यूपी वैस्ट प्रदेशाध्यक्ष एस एम गुलज़ार क़ासमी समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से विचार के बाद एक बड़ी शोकसभा का आयोजन किया जाएगा।शोकसभा के अंत में मरहूम के लिए दुआ व शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी गई। इस दौरान एडवोकेट एजाज़ सिद्दीकी, हामिद अली, अरशद प्रधान, नईम मंसूरी, नोशाद, ग़ज़नफर अली, ज़ामिन निज़ामी, खुर्शीद, नदीम मुक़द्दम, सलीम कुरैशी, उस्मान, आबिद अली, सिराज,इस्लाम, क़ासिम, सर्वर हुसैन आदि लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *