दो पहिया वाहन चालकों के काटे ऑनलाइन चालान
शिकारपुर : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी, ने मुख्य बाजार में की पैदल गश्त पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारिया बैठी दिखाई दी तो तत्काल प्रभाव से दो पहिया वाहन के काटे ऑनलाइन चालान वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एस आई चन्द्रपाल सिंह, दो पहिया वाहन चालकों से अपील की एक दो पहिया वाहन पर दो लोग बैठ कर चले दो से ज्यादा ना चले मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहन कर चले पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर में किया फ्लैग मार्च सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नगर के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला तथा लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाने की अपील की मुख्य बाजार में दो पहिया वाहन पर तीन युवक दिखाई दिए तो तुरन्त कोतवाल, ने मोटरसाइकिल को रोका और मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी ली सही जानकारी ना देने पर मोटरसाइकिलों के ऑनलाइन चालान किए पैदल गश्त के दौरान आलम, नीरज कुमार, अभिषेक यादव, राहुल ठेनुया, अंकुर शर्मा, मनीष कुमार सिंह, सुनील कुमार, विनय कुमार, रहे ।