बुलंदशहर : माय भारत—युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में माय भारत बुलंदशहर द्वारा यमुनापुरम स्टेडियम, बुलंदशहर में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, शारीरिक दक्षता का विकास करना तथा अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना रहा।कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन बुलंदशहर दीप्ति मित्तल द्वारा किया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर, उपनिदेशक माय भारत आकर्ष दीक्षित, जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंकित भाटी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई।अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं और खेलों के माध्यम से स्वस्थ, अनुशासित एवं आत्मनिर्भर समाज का निर्माण संभव है। ऐसे आयोजनों से जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और युवा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हैं।प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खो-खो प्रतियोगिता में परदादा–परदादी, अनूपशहर की टीम ने प्रथम स्थान तथा अनूपशहर की ही दूसरी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि चेतराम, डिबाई की टीम का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। 400 मीटर पुरुष दौड़ में अनूपशहर ब्लॉक के मोहित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।युवाओं को खेलों के प्रति और अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से माय भारत बुलंदशहर द्वारा प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट युवा मंडलों को खेलकूद किटों का वितरण भी किया गया, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला।पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में दीपक कुमार (अनूपशहर), कपिल कुमार (डिबाई), तेजस्वी एवं सोनू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम की प्रशासनिक एवं वित्तीय व्यवस्थाओं में लेखाकार तुषार वर्मा का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।समापन अवसर पर विधायक सिन्दराबाद लक्ष्मीराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार, प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उत्कृष्ट युवा मंडलों को खेलकूद किट वितरित कर युवाओं का मनोबल बढ़ाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं तथा ऐसे आयोजन जिले की खेल प्रतिभाओं को नई पहचान दिलाते हैं।अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी माय भारत बुलंदशहर के माध्यम से ऐसे प्रेरणादायी जिला स्तरीय खेलकूद आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया गया।
माय भारत बुलंदशहर की दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिखा युवाओं का उत्साह
