नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत ने कराई पैमाइश
औरंगाबाद : बुलंदशहर नगर पंचायत की जमीनों पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने एस डी एम सदर नवीन कुमार को कस्बे में सरकारी जमीनों पर पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। सोमवार को उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार ने अपनी देखरेख में नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत एवं लेखपालों के साथ नगर पंचायत कर्मचारियों की संयुक्त टीम को पैमाइश अभियान पर लगाया। सूरजपुर टीकरी रोड़ पर स्थित कब्रिस्तान की छः बीधा जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा पाया गया था। भूमि चिन्हित कर अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर को भूमि पर कब्रिस्तान का बोर्ड लगवाने और खूंटी लगवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अधिशासी अधिकारी ने मंगलवार तक कब्जा मुक्त भूमि पर ना बोर्ड लगवाया और ना ही खूंटे गड़वाये। मंगलवार को नायाब तहसीलदार ने 1423 गाटा संख्या में छः बीधा जमीन पर बोर्ड लगवाकर कब्जा मुक्त कराया।
नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत ने बताया कि गाटा संख्या 1287 में लगभग दो बीधा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया है। उक्त भूमि पर आलू की फसल बोई गई है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। जमीन को कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।