औरंगाबाद : बुलंदशहर ग्राम पाली बेगपुर में विद्युत कर्मियों को एक बकायेदार का कनेक्शन काटना उस समय भारी पड़ गया जब बकायेदार दुर्व्यवहार करते हुए भिड़ गया और मौहल्ले वालों ने पथराव कर टीम को उल्टे पांव भागने को विवश कर दिया। जे ई ने थाने पर आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी पुलिस ने तहरीर मिलने से इंकार किया है।मैथना जगतपुर बिजली घर पर तैनात जूनियर इंजीनियर रिशु शर्मा बुधवार को अधीनस्थों को साथ लेकर ग्राम पाली बेगपुर में बकायेदारों से बकाया वसूल करने पहुंचे। संजय पुत्र भिक्की की तरफ साढ़े चौदह हजार रुपए बकाया भुगतान चला आ रहा था। बकाया जमा करने से इंकार करने पर कर्मचारियों ने कनेक्शन काटना शुरू किया तो उमंग पुत्र संजय अभद्रता करने लगा। विद्युत कर्मियों ने मकान में अलग से केबिल डालकर की जा रही बिजली चोरी भी पकड़ ली।इस बात पर आसपास के लोगों ने भी एतराज जताया बात बढ़ने पर पत्थर बाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों को खदेड़ दिया। जे ई ने थाने पर तहरीर दी जिसमें आरोपी को नामजद किया। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
जे ई को भारी पड़ गया बकायेदार का बिजली कनेक्शन काटनाग्रामीणों ने किया पथराव और दुर्व्यवहार जे ई ने दी थाने पर तहरीर ,पुलिस ने किया इंकार
