औरंगाबाद : बुलंदशहर नेशन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने विद्यालय के टापर्स बच्चों को छात्रवृत्ति, टृाफी, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन सुनीता अग्रवाल संस्थापक कैलाश कुमार अग्रवाल प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट मुख्य प्रशासक मनु अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने नागेश्वर मंदिर से एन पी एस स्कूल तक नवनिर्मित सी सी रोड का उद्घाटन करने के पश्चात स्कूल पहुंचने पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रत्येक विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति चैक 5100 रुपए प्रति छात्र टृाफी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने विधायक संजय शर्मा, विशिष्ट अतिथि आई पी एस रिजुल कुमार ए एस पी, चेयरमैन सलमा कुरैशी,ईओ सेवा राम राजभर, थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज आदि का बुके भेंट कर स्वागत सत्कार किया। छात्राओं ने अतिथियों के सम्मुख स्वागत गीत प्रस्तुत कर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने विधायक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा और खेल गतिविधियों में विद्यालय की कार्यशैली आख्या प्रस्तुत की। विधायक ने सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।आयोजकों ने सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कन्वीनर लोकेश वर्मा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।