बुलंदशहर : में आज दिनांक 22.01.2026 को जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी, बुलन्दशहर पर समाजवादी चिन्तक छोटे लोहिया श्रद्धेय श्री जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि मनायी गयी। जिसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने की। तथा संचालन कार्यवाह जिला महासचिव कृष्णपाल यादव ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा, कि जनेश्वर मिश्र जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाजवाद, सामाजिक न्याय और वंचितों की आवाज़ बनने में समर्पित कर दिया। उनका संघर्ष हमें सिखाता है कि लोकतंत्र तभी मज़बूत होता है जब आम जनता जागरूक और संगठित हो।आज के समय में एस0आई0आर0 जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जनता को जागरूक करना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। हर नागरिक को अपने अधिकार, दस्तावेज़ों की शुद्धता और प्रक्रियाओं की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि कोई भी जनविरोधी व्यवस्था लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर न कर सके। समाजवादी पार्टी सदैव जनता के साथ खड़ी रही है और आगे भी जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को सचेत करती रहेगी।आइए, हम सभी जनेश्वर मिश्र जी के विचारों को आत्मसात कर जनहित, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प लें। सभा में हाजी अख्तर, हाजी खालिद सिद्दीकी जिला महासचिव अल्पसंख्यक सभा, चरन सिंह राजपूत, विनित राणा, दिनेश यादव एडवोकेट, प्रेमवीर यादव, समीता सिंह जाटव , विरेन्द्र यादव, अजय विद्यार्थी, हाजी शाहिद, तौफीक प्रधान, योगेश प्रधान, आरिफ खान, चौधरी विद्या सिंह, गौरव लोधी, रोहित लोधी, सज्जाद अली, विरेन्द्र यादव, रहमत भाई, सरजीत, सोनू चौधरी, अमरूद्दीन, सलमान सैफी, नवाब शाह जलाली समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे ।
समाजवादी पार्टी पर समाजवादी चिन्तक छोटे लोहिया श्रद्धेय श्री जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि मनायी गयी
