भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एवं नगर कार्यालय पर जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बुलंदशहर : में आज लोकतंत्र के महापर्व 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एवं नगर कार्यालय पर जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति एवं राष्ट्रसेवा की भावना के साथ कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कीइस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. भोला सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भाजपा अनुसूचित मोर्चा, विधायक सदर प्रदीप चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों—न्याय, समानता और बंधुत्व—का स्मरण कराता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत विश्व पटल पर सशक्त लोकतंत्र के रूप में उभर रहा है। हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि संगठन को और मजबूत करते हुए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाएं।वहीं सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान निर्माताओं के त्याग और दूरदर्शिता का प्रतीक है। आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता, सुशासन और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। हम सबको राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए संविधान की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम में सदर विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष डीके शर्मा,अनिल सिसोदिया, जिला महामंत्री अजय त्यागी, संतोष वाल्मीकि ,संजय गुर्जर ,संजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रधान ,दीपक दूल्हेरा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री केपी सिंह, मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया, बिल्लू पंडित, केपी सिंह, डम्बर प्रधान, हितेश गर्ग ,राजेश खटीक, गौरव मित्तल, अभिनव वर्मा, पुष्कर सिंह ,योग गुरु नरेंद्र बंसल, संजय महेश्वरी, धर्मेंद्र काली, कल्पना वर्मा, अशोक चौधरी गगन तायल, आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *