बुलंदशहर : खाते में रुपये डालने का झांसा देकर कॉलर ने युवक के खाते से तीस हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने कॉलर व गांव निवासी पिता, पुत्र के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। चोला थाना क्षेत्र के गांव खानुपर निवासी मनोज पुत्र शीलचंद ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव खानपुर निवासी पिता, पुत्र ने उससे उसका फोन नंबर लिया था। इसके बाद उन्होंने उसे फोन कर बताया कि तुम्हारा नंबर हमने अपने एक पलवल के रिश्तेदार फूपा को दिया है। जो तुम्हारे खाते में तीस हजार रुपये डालेंगे। शाम को कैश निकल कर रुपये उन्हें दे देना । कुछ समय बाद उसके पास एक युवक का फोन आया। उसने कहा कि आप अपना मैसेज चेक तो करो मैंने आपके खाते में रुपये ट्रांसफर । किए हैं। जब उसने कॉलर के बताए रों तरीके के अनुसार मैसेज चेक किया तो दो बार में उसके खाते से तीस हजार रुपये निकल गए। पीड़ित ने गांव निवासी दीपक पुत्र फतेसिंह, फतेसिंह पुत्र नरसिंह निवासी खानपुर के व कॉलर के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।थाना अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेज दिया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
