बुलंदशहर : में शनिवार, दिनांक 17 जनवरी 2026 को श्री राधा माधव सत्संग मंडल के तत्वावधान में वानर सेवा कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ किया गया। इस सेवा कार्यक्रम के संयोजक माधव मुकेश गुप्ता रहे।कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9 बजे सभी श्रद्धालु एवं मंडल के सदस्य माधव मुकेश गुप्ता के निवास के समीप देवी मंदिर, साठा पर एकत्रित हुए। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से गंग नहर पहुंचकर वानरों के लिए भोजन एवं सेवा कार्य किया।इस अवसर पर मंडल के सदस्यों ने जीव-जंतुओं की सेवा को सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर करते रहने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, अनिल गर्ग , ध्रुव गोयल, विनीश अग्रवाल, प्रिंस, कामना मित्तल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन जय श्री राधा माधव के जयकारों के साथ हुआ।
श्री राधा माधव सत्संग मंडल द्वारा वानर सेवा कार्यक्रम आयोजित
