बुलंदशहर : में 4 करोड़ की धनराशि से बन रहे कस्तूरबा आवासीय गांधी विद्यालय के निर्माण में मानक के विपरीत सामग्री लगाने पर क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ठेकेदार व जेई के विरुद्ध प्रदर्शन कर जांच अधिकारी से सैंपलिंग कराई बुधवार को अनूपशहर क्षेत्र के गांव रोरा में लगभग 4 करोड़ की धनराशि से बन रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निर्माण में मानक के विपरीत गुणवत्ता विहीन व घटिया सामग्री को लेकर ग्रामीणों ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव के साथ विद्यालय के निर्माण स्थल पर पहुंचकर नीम भरने के नीचे डाले जा रहे प्लेनथ में 16 एक के मसाले तथा अव्वल ईंट के स्थान पर चटकावे पीला ईट का इस्तेमाल कर रहे ठेकेदार व कर्मचारियों से काम बंद करा कर ठेकेदार व जेई के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जेई आलमगीर को मौके पर आकर गुणवत्ता विहीन डाले गए प्लानथे की सैंपलिंग करने ईट बदलवाने के साथ मानक के अनुरूप करने के लिए फोन कर बुलाने की मांग की लेकिन जेई आलमगीर द्वारा गुणवत्ता विहीन सामग्री की जांच किए बिना तथा ग्रामीणों व ग्राम प्रधान को मौके पर बिना बुलाये तथा बिना जांच करें ही काम शुरू किए जाने से भड़के ग्रामीणों ने पुनः मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर उप जिला अधिकारी अनूपशहर प्रियंका गोयल से शिकायत कर के भ्रष्टाचार तथा गुणवत्ता विहीन सामग्री का प्रयोग कर स्कूल निर्माण की बात कही जिस पर उप जिलाधिकारी के द्वारा तत्काल मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार को भेज कर जेई की मौजूदगी में काम कराने पूर्व में हुए काम की जांच करने तथा मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी दीपक कुमार जेई आलमगीर के साथ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए घटिया सामग्री से बने प्लेनथ को उखाड़ कर सैंपलिंग करने तथा पुनः बनाने की मांग करते हुए आर ई एस के अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी से जेई आलमगीर की शिकायत करते हुए जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप तथा गुणवत्ता विहीन तथा ठेकेदार के साथ मिलकर 4 करोड़ की धनराशि में बंदरबाट का आरोप लगाते हुए कल डाले गए गुणवत्ता विहीन प्प्लेंथ की सैंपलिंग करने तथा जेई के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जिस पर आर ई एस के विनीत चौधरी द्वारा मौके पर उपस्थित जांच अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार व जेई की मौजूदगी में गुणवत्ता विहीन डाले गए प्लेंथ की सैंपलिंग कराकर मानक के अनुरूप विद्यालय निर्माण का आश्वासन दिया जिस पर क्षत्रिय महासभा के लोग व ग्रामीण शांत हुए प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान राय सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा दुष्यंत राघव सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहे।
4 करोड़ की धनराशि से बन रहे कस्तूरबा आवासीय गांधी विद्यालय के निर्माण में मानक के विपरीत सामग्री
