बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में आज ज्ञान विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 226 भैया बहनों ने प्रतिभा किया तथा अपने-अपने प्रदर्श व मॉडल बनाए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशुतोष सिंह अध्यक्ष जिला उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन समिति बुलंदशहर तथा विद्यालय के प्रबंधक मनोज नारायण बेरी रहे। प्रबंध समिति से उपप्रबंधक यशवीर सिंह, सदस्य रामकिशन भी उपस्थित रहे। आए हुए आए हुए अतिथियों ने भैया बहनों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का सूक्ष्म तरीके से निरीक्षण किया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अटल लैब में बनाई गई मल्टीपरपस कार व आधुनिक विश्व की समस्या कार्बन का उत्पादन के लिए बनाया गया कार्बन प्यूरीफायर रहा जिसमें विद्यालय के भैया अयान खान तथा मनीष कुमार का विशेष योगदान रहा।मुख्य अतिथि आशुतोष सिंह ने भैया बहनों की बहुत प्रशंसा की तथा इन्हें नन्हे वैज्ञानिक के नाम से संबोधित किया और बताया कि आज के भैया बहन ही कल के भारत के भाग्य निर्माता व भारत को वैज्ञानिक क्रांति तथा आधुनिक युग से जोड़ने वाले करणधार बनेंगे। प्रबंधक मनोज बेरी ने इन भैया बहनों को इनके कार्य के लिए प्रशस्वी पत्र तथा पुरस्कृत भी किया। तथा बताया कि विद्यालय भैया बहनों के मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक, प्राणिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए समय-समय पर विभिन्न क्रियाकलाप विज्ञान मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इको क्लब, स्काउट गाइड, एनसीसी, खेलकूद सभी स्पर्धाएं विद्यालय में चलती रहती है नवीन सत्र में विद्यालय में स्मार्ट क्लास का भी आयोजन हो चुका है जिसमें भैया बहन अच्छे प्रकार से ए आई की मदद से अपनी बौद्धिक स्तर को बढ़ा रहे हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा समय-समय पर अपना मार्गदर्शन देने के लिए विद्यालय आने के लिए भी आग्रह किया। इस कार्यक्रम में सुबीन गुप्ता भारती शर्मा, दिगपाल सिंह, पिंकी सिंह, योगेश नागर, अर्पित बाबू व समस्त अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।