अपना शहर

रामलीला स्टेज़ पर किया गया एस पी सिटी को सम्मानितरामलीला सहयोगियों को भी दिये गये स्मृति चिन्ह

औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल रामलीला स्टेज़ पर सोमवार की देर शाम एस पी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी को आयोजकों ने शाल उढा कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया।

आयोजन समिति ने रामलीला आयोजन में सहयोग करने और उत्तम व्यवस्था बनाए रखने हेतु छाया साउंड, बाबा टैंट हाउस,मांगे राम टैंट हाउस और किरनपाल लाइट एंड डैकोरेशन को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इससे पूर्व सोमवार की रामलीला का शुभारंभ एन पी एस पब्लिक स्कूल के संस्थापक कैलाश कुमार अग्रवाल, एवं प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से श्री राम जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आरती उतार कर किया।

स्थानीय लोकप्रिय कलाकारों ने मेघनाद वध,सती सुलोचना, मकरध्वज लीला, अहिरावण वध और राम रावण युद्ध की लीला का सजीव मंचन किया। लंका पति रावण ने राम को अगले दिन पुनः युद्व के लिए आमंत्रित किया। इसी के साथ लीला को विराम दिया गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल हेमंत गुप्ता दीपक अग्रवाल दीनू कैलाश कुमार अग्रवाल अंकुर अग्रवाल एडवोकेट राजेश गोयल संजय वर्मा सचिन नितिन सिंघल पुनीत सिंघल मुकेश गुप्ता प्रदीप कुमार बालू मनु अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मंच संचालन मनोज गुप्ता ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *