बुलंदशहर : आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महाकाली जी की लाल तालाब पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिग्विजय सिरोही ने महाकाली जी की आरती की साथ ही महाकाली जी का आशीर्वाद प्राप्त किया लाल तालाब पर महाकाली जी के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब वही सभासद पति लोकेश लोधी ने कहा कि महाकाली जी की आरती जो की लाल तालाब पर होती आ रही है उसे देखने के लिए भक्त रहते हैं बेताब इस महाआरती जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि मंडल अध्यक्ष गौरव मित्तल श्री महाकाली कमेटी के प्रमुख खिलाड़ी निश्चय गोस्वामी चाहत राजपूत गोपाल पंडित सभासद कमलकांत शर्मा जे पी गुप्ता आदि
