बुलंदशहर : महानवमी पर महिलाओं ने आज कन्या लांगुरिया को भोजन पर प्रसादी करा कर किया विधि विधान से पूजन वही महिलाओं ने कन्या लांगुरिया के पैर छूकर लिया आशीर्वाद महिलाओं ने बताया कि हमारी बहन बेटी खुश रहे सुखी रहे यह सृष्टि का आधार है हमें उनका सम्मान करें आदर करें यही भावना हमारे हृदय में हो उन्होंने कहा कि अपने धर्म के प्रति अपने धार्मिक कार्यों के प्रति सदैव समपित रहे क्योंकि हम तभी सुरक्षित है जब तक हमारा धर्म सुरक्षित है सनातनी हमें सनातनियों का सम्मान करें सनातन हमें जोड़ना सीखना है
