बुलन्दशहर : जिलाधिकारी श्रुति ने सर्दी से बचाव के मद्देनज़र नगर पालिका स्याना द्वारा बस स्टैंड पर बनाए गए रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्टर का अवलोकन कर ठहरने वालों की पूरी जानकारी दर्ज करने, समुचित व्यवस्था व नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए—इसके लिए रात्रि भ्रमण कर जरूरतमंदों को रैन बसेरे में पहुंचाया जाए।इसके बाद जिलाधिकारी ने स्याना गौशाला का निरीक्षण कर निराश्रित गौवंशों के लिए सर्दी से बचाव, नियमित हरा चारा और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने रैन बसेरा व गौशाला का किया निरीक्षण, सर्दी से बचाव के दिए निर्देश।
