बुलन्दशहर : जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में तहसील स्याना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 23 फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।समाधान दिवस में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस से जुड़ी शिकायतों को सुनकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. सुनील दोहरे, उप जिलाधिकारी व सीओ स्याना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील स्याना में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित
