बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल श्रद्धेय बाबू कल्याण सिंह जी की जयंती के अवसर पर काली नदी रोड स्थित कल्याण सिंह पार्क में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ हवन-पूजन, प्रसाद वितरण एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने किया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता कर बाबू जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि बाबू कल्याण सिंह जी सेवा, सुशासन और सामाजिक न्याय के प्रतीक थे, जिन्होंने जीवन भर समाज के अंतिम व्यक्ति के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कहा कि बाबू जी का जीवन त्याग, समर्पण और जनहित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण है।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाबू कल्याण सिंह जी की जयंती पर कल्याण सिंह पार्क में हवन-पूजन व माल्यार्पण।
