नववर्ष पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई

बुलंदशहर : नववर्ष के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वर्ष 2026 के लिए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने संकल्प लिया कि वर्ष 2026 में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान की जाएगी तथा आगामी पंचायत चुनावों में पूरी सक्रियता, एकजुटता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाएगा। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संगठन विस्तार, जनसंपर्क और आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने पर बल दिया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने सभी कांग्रेसजनों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष संगठन के लिए नई ऊर्जा और नए संकल्पों का वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के मुद्दों को लेकर मजबूती से संघर्ष करेंगे और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे।नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के संदेशों को जनजन तक पहुंचाएंगे।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, किशन चौधरी, नईम मंसूरी, मनीष चतुर्वेदी, आशु कुरैशी, सचिन वशिष्ठ, कुंवर आदिल, पूजा शर्मा, नरेश शर्मा, मुनेश शर्मा, इशांक उर्फ इशू शर्मा, जेपी शर्मा, राजेंद्र जाटव, सरोज शर्मा, कासिम खान, सुरेश खटीक आदि मौजदू रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *