बुलंदशहर : में नव वर्ष 2026 पर रोटरी क्लब खुर्जा सिटी ने अपने सदस्यों के लिए विशेष दर्शन आरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा कार्यक्रम का शुभारंभ आधे घंटे के सुंदर कांड में हनुमान जी की आरती उपरांत जुगल जोड़ी सरकार मंदिर दर्शन प्रांत माता रानी के भवन में अपने देश और देशवासियों के लिए ईश्वर से वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, प्रसिद्धि, समृद्धि एवं स्वास्थ्य निरोगिता दीर्घायु की कामना की प्रभु सभी को सद्बुद्धि सद्विद्या सदविवेक शब्द संपन्नता प्रदान करेंl विश्व शांति के लिए विश्व शांति के लिए 1 मिनट का मोन रखा गया l तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती पूनम सिंघल, एडवोकेट रोहित सिंघल, रोहित अग्रवाल, तरुण बंसल,प्रवीण मित्तल मनीष बंसल,रामेश्वर दयाल सैनी, तन्मय गुप्ता,जगदीश सैनी,हिमांशु अग्रवाल लोकेश वाधवा, अनुज बंसल, रोहित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अरोराअमित माहेश्वरी, रोहित सिंघल,निशांत जिंदल,सचिन बंसलराजा गर्ग,अनिल बठला, अवनीश बंसल,विशाल गर्ग,विनोद आहूजा अनुराग गर्ग, दीपांशु बंसल
रोटरी क्लब खुर्जा सिटी दर्शन आरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा
