संविदा कर्मचारियों की बैठक में फेशियल अटेंडेंस और वेतन कटौती को लेकर आक्रोश, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

बुलंदशहर : आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 दिन रविवार को निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति एवं विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री नरेंद्र कुमार शर्मा ने की तथा संचालन श्री राधेश्याम वर्मा द्वारा किया गया। बैठक में जनपद के समस्त संविदा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में बताया गया कि फेशियल अटेंडेंस के नाम पर संविदा कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है, जबकि संबंधित रिपोर्टिंग अधिकारी एवं अवर अभियंता द्वारा कर्मचारियों की पूर्ण उपस्थिति प्रेषित की जा रही है। इसके बावजूद कर्मचारियों के वेतन एवं पीएफ में निरंतर कटौती की जा रही है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है और आर्थिक शोषण की स्थिति उत्पन्न हो रही है।पदाधिकारियों ने बैठक में स्पष्ट किया कि इस गंभीर प्रकरण को लेकर शीघ्र ही पत्र के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया जाएगा। यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो संविदा कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों एवं संबंधित कंपनियों की होगी।बैठक में चंद्रपाल सिंह (कोषाध्यक्ष), महेश कुमार (जिला उपाध्यक्ष), अजय शर्मा (जिला सचिव) सहित मोनू कुमार, महेश कुमार शर्मा, अरशद, राहुल एवं सुमित कुमार उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राधेश्याम वर्मा, पश्चिमांचल उपाध्यक्ष, निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति बुलंदशहर एवं कपिल कुमार शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री, विद्युत संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने कर्मचारियों को एकजुट रहकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *