विधानसभा चुनावों में पर्तिस्पर्धा के लिए तैयार मोमिन अंसार सभा – अकरम अंसारी

बुलंदशहर : मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अंसारी ने मंगलवार को बुलंदशहर में बड़ा एलान करते हुए बताया कि आगामी पंचायत व विधानसभा चुनावों में संगठन अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेंगे। आदिल नगर स्थित हाजी आरिफ अंसारी के मकान में मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। कर्यक्रम की अध्यक्षता हाजी आरिफ अंसारी व संचालन मोमिन अंसार सभा के जिलाध्यक्ष ख़ालिक़ अंसारी ने किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अंसारी ने संगठन के विस्तार की बात कही उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 के बाद से अब तक अनवरत पंद्रह राष्ट्रीय सम्मेलन हो चुके हैं। संगठन में मोमिन अंसार सभा, मोमिन पठान सभा, मोमिन राईन सभा, मोमिन हलवाई सभा, मोमिन कासगर सभा, मोमिन सिद्दीकी सभा, मोमिन डॉक्टर सभा आदि संगठन मिलकर देश के पंद्रह राज्यों में काम कर रहे हैं। पसमांदा मुस्लिमों को शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा , रोज़गार जैसे मुद्दों पर समाज का उत्थान व शादियों में बढ़ती फ़िज़ूल खर्च को रोकने के साथ ही समाज मे बढ़ती कुरीतियों को रोकना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम मार्गदर्शन करने वाली सियासी पार्टियों से गठबंधन करके समाज में पसमांदा पिछड़ा वर्ग के मुस्लिमों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का एक संकल्प है। इस अवसर पर मेरठ मंडल अध्यक्ष हाजी अंसारी ने कहा कि संगठन किसी एक मुस्लिम बिरादर का नही है इसमें सभी वर्ग के लोग मिलकर समाज में बुराइयों को ख़त्म करना और अच्छाइयों को स्वयं के जीवन में उतारकर संपूर्ण मानवजाति की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुशीर अंसारी, अज़ीम बिट्टू ,सलीम अंसारी, मुबाशिर,रज़ि, इन्तेज़ार प्रधान, सुहैल अनवर, साहिबे आलम, दिलशाद, ताहिर, मुश्ताक मेंबर आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *