औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल नागेश्वर मंदिर परिसर में चल रही रामलीला में मंगलवार को भरत मिलाप की लीला का मनोहारी ढंग से मंचन किया गया। लोग कहते नजर आए भाई हो तो ऐसा।
श्री राम लीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में चल रही रामलीला में मंगलवार की लीला का शुभारंभ गाजियाबाद से पधारे धमीजा ग्राइंडर प्रा लि के एम डी ओमप्रकाश धमीजा ने सपत्नीक भगवान गणेश जी की आरती उतार कर विधिवत पूजा अर्चना करके किया। मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल की अगुवाई में मंडल सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर पटका पहनाकर भावभीना स्वागत सत्कार किया और रामदरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्थानीय लोकप्रिय कलाकारों ने भरत शत्रुघ्न की ननिहाल से वापसी के साथ लीला अभिनय प्रारंभ किया। जयंत लीला प्रसंग के पश्चात भरत मिलाप की लीला का मनोहारी प्रदर्शन किया और दर्शकों की वाहवाही बटोरी।
इस अवसर पर अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार बालू, मनोज गोयल अक्षय गोयल पुनीत सिंघल राजेश गोयल संजय वर्मा ध्रुव कुमार सिंघल गौरव अग्रवाल नितिन सिंघल आदि मौजूद रहे। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रहे।