अपना शहर

संस्कृत रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती का पर्व मनाया गया

शिकारपुर : नगर के ओमवती सरस्वती इन्टर कॉलेज महर्षि वाल्मीकि जयंती का पर्व मनाया गया सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य तेजवीर कुमार व नरेश कुमार शर्मा, ने वाल्मीकि जी के चित्र पर संयुक्त रूप से दीप प्रचलन करके किया विद्यालय के आचार्य संजीव कुमार, ने रत्नाकर से लेकर महर्षि वाल्मीकि बनने तक की घटना के बारे में विस्तार से बताया विद्यालय के प्रधानाचार्य तेजवीर कुमार, ने बताया कि वाल्मीकि के युग में जीवन परिवर्तन व साधुवाद के सबसे बड़े आदर्श है वाल्मीकि ने भगवान विष्णु के सातवें अवतार श्री रामचन्द्र की संपूर्ण जीवनी संस्कृत रामायण में लगभग 24000 श्लोक, 500 सर्ग व सात खण्ड में स्वत: हस्त लिखित रचना की कार्यक्रम में कपिल त्यागी, योगेश शर्मा, रोबिन कुमार, मनीष गिरी, विनीत कुमार, विकास कुमार, निलेश कुमार, संगीता चौधरी, अनुपमा सिंह, संध्या सिंह, आदि का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन हरकेश कुमार, द्वारा किया गया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *