राम मंदिर निर्माण में बाबू कल्याण सिंह जी की भूमिका ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय लोधी राजपूत समाज का इतिहास राष्टृ और रामभक्ति से ओतप्रोत

औरंगाबाद : बुलंदशहर उक्त विचार अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक एवं एटा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने व्यक्त किए। राजू भैया मंगलवार को महतो अमर सिंह लोधी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना के मैदान में युवा सम्मेलन शैक्षिक एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित विशाल जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि लोधी राजपूत समाज का इतिहास रामभक्ति देशभक्ति और सामाजिक स्वाभिमान से भरा हुआ है। बाबू कल्याण सिंह ने अपनी सत्ता की परवाह किए बिना रामजन्म भूमि आंदोलन में ऐतिहासिक भूमिका निभाई और उसी के फलस्वरूप अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका। शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि समाज को शिक्षित बनाना बेहद जरूरी है शिक्षित और संगठित होकर समाज को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा तभी हमारे समाज का भला हो सकता है। सत्ता व्यवस्था और संगठन में उचित भागीदारी हमारे समाज को मिलनी चाहिए हमें मिलजुलकर इसके लिए प्रयास करना होगा। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज को अधिमान देना होगा।इससे पूर्व सभा स्थल पर पहुंचे राजू भैया का आयोजकों ने माल्यार्पण कर भावभीना जोरदार स्वागत सत्कार किया। साथ ही रजत मुकुट पहना कर अपने नेता को सम्मानित किया।सभा को महासभा के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह लोधी प्रदेश मंत्री शंकर लाल,हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रवि वर्मा, मध्य प्रदेश के विधायक पीतम सिंह लोधी, स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी विधायक चंद्र पाल सिंह, कासगंज विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, हमीरपुर विधायक ब्रजभूषण सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती, आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक सोनू लोधी सह संयोजक पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत औरंगाबाद राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी जिलाध्यक्ष दुष्यंत लोधी जहांगीराबाद नगर पालिका चेयरमैन किशनपाल लोधी पूर्व मंत्री राजीव लोधी महेश लोधी अमर पाल लोधी ललित लोधी इंजीनियर,लोक किसान इंटर कालेज ईलना प्रधानाचार्य नानक चंद लोधी ईलना ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह लोधी,गिरीश लोधी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *