औरंगाबाद : बुलंदशहर कृषि प्रसार विभाग द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ के डी वर्मा रहे।गैर शिक्षण कर्मचारियों व छात्र छात्राओं के लिए आइ टी सी टूल्स के उपयोग संबंधित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का शुभारंभ अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के पूर्व प्राचार्य एवं कृषि कीट विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के डी वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं कृषि संकाय प्रमुख प्रोफेसर ए के शर्मा व कृषि वनस्पति के प्रभारी प्रोफेसर बीके प्रसाद ने आगंतुक अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत सत्कार किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर के डी वर्मा ने आगामी भविष्य और वर्तमान टेक्नोलॉजी के आपसी संबंध की बारीकियों पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होने प्रशिक्षण शिविर की सफलता की कामना करते हुए इससे अर्जित ज्ञान और जानकारी का सदुपयोग करने का आवाहन किया।तकनीकी सत्र में चौधरी छोटूराम महाविद्यालय के कृषि प्रसार प्रभारी डॉ रविश कुमार ने साइबर फ्राड विषयक चर्चा करते हुए डिजिटल अरेस्ट सेक्सटोर्सन और अन्य प्रकार के विकि्टम्स बनने के तरीकों से बचने के तौर तरीके सुझाए। उन्होने साइबर क्राइम के बचाव हेतु टिप्स के साथ विभिन्न हैल्पलाइनो की भी जानकारी दी जिससे फ्राड का शिकार हो जाने की स्थिति में सुधार व बचाव हो सके।समापन समारोह में सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र तथा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।मंच संचालन आदेश कुमार व ज्योति गौर ने किया । विपिन कुमार व मोहित कुमार ने सभी प्रकार की तकनीकी समस्याओं को दूर किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन के सूत्रधार डॉ संजय कुमार गुप्ता प्रभारी कृषि प्रसार विभाग एवं डॉ प्रशांत सिंह इंजीनियरिंग विभाग प्रभारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन
