बुलंदशहर : में आज जिला चिकित्सालय के मॉडल टीकाकरण कक्ष में सीएमओ डा सुनील कुमार दोहरे ने विटामिन ए की दवा पीला कर विटामिन A सम्पूरण कार्यक्रम के दित्तीय चरण का शुभारंभ किया, 24 जनवरी तक चलेगा अभियान, 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी दवा, विभाग ने विटामिन ए की दवा पिलाने के लिए 4.91 लाख बच्चों का लक्ष्य रखा है।डॉ हरेंद्र बंसल DIO, डॉ गौरव सक्सेना अर्बन नोडल एवं डॉ कमलेन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी शहरी टीकाकरण मौजूद रहे।
विटामिन A सम्पूरण कार्यक्रम के दित्तीय चरण का शुभारंभ किया
